Advertisement
भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के सीजन में वायरल फीवर के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं......अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या डेढ़ गुनी हो गई है .......जेपी अस्पताल में वायरल फीवर से मरीजों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है...अस्पताल में इन मरीजों के इलाज के लिए अलग से बेड का इंतजाम किया गया है... .....
राजधानी भोपाल में बीमारियां पैर पसारने लगी हैं ........जहां सर्दी जुकाम और वायरल के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं........ वही डेंगू मलेरिया के लक्षण वाले मरीज भी तेजी से अस्पताल पहुंच रहे हैं....... मरीजों में ऑक्सीजन लेवल घट रहा है...... फेफड़ों में 30% तक संक्रमण हो रहा है...... 10 दिन तक बुखार भी नहीं जा रहा है...... जेपी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि... बीमार होने पर देर न करें...... तुरंत डॉक्टर को दिखाएं........ मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है... स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक इसके लिए जागरूकता लाई जा रही है... वायरल फीवर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं ..... हालांकि, इस स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं........हमारे यहां दवाइयों से लेकर सभी तरह की हेल्थ किट उपलब्ध है......हमने मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए अलग से बेड भी तैयार करवाए हैं.........
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |