Advertisement
रायसेन जिला मुख्यालय पर रविवार को आजाद अध्यापक संघ सहित संयुक्त मोर्चा ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सबसे पहले शिक्षक और अधिकारी कर्मचारियों ने डाइट परिसर के सामने धरना दिया। जिसमें कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। उसके बाद सभी अधिकारी शिक्षक और कर्मचारी बाइक रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा।अधिकारी-कर्मचारी शिक्षकों का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली की जाए एवं नियुक्ति दिनांक से पेंशन लागू की जाए यह प्रमुख मांगों को लेकर आज शिक्षकों सहित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया था।आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सक्सेना ने बताया की प्रांत के आह्वान पर रविवार को नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन बहाल की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |