Advertisement
कटनी। जिले के बिलहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरहिया में शुक्रवार की रात कोदो की रोटी खाकर एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम करहिया निवासी 67 वर्षीय कोदू रजक और उनके पूरे परिवार ने शुक्रवार को रात के खाने में कोदो की रोटी खाई और सभी लोग सो गए, लेकिन साढ़े 11 बजे 7 वर्षीय मासूम सहित उसके दादा, दादी और माता-पिता को बेचैनी के साथ उल्टी शुरू हो गई। इस दौरान बच्चे के की हालत काफी हद तक ठीक थी, जिसने तत्काल 108 को कॉल करके परिवार के सभी लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद एक घंटे के अंदर एम्बुलेंस गांव पहुंची और रात करीब डेढ़ बजे सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |