Advertisement
64 उद्योगपति-व्यवसायी और नौकरीपेशा युवाओं की अनूठी पहल। सभी युवाओं ने मिलकर आयोजन किया। आयोजन के दौरान सभी अतिथियों को फूल-माला की जगह पौधे भेंट किए। न सिर्फ अतिथियों को पौधे दिए, बल्कि सभी युवाओं ने 10-10 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया। बारिश के पहले वे छायादार और फलदार पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाकर इनकी देखरेख करेंगे। इसके साथ ही सभी युवाओं ने स्वास्थ्य शिविर और फिटनेस के लिए आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया।इस टीम से जुड़े मोहित जिंदल बताते हैं सभी युवा हर तीन महीने में एक थीम पर आयोजन करते हैं। ग्रुप में शामिल हिमांशु जैन, विवेक मेहता रवि भूतड़ा, गौरव जैन ने बताया अब अगले तीन महीने बाद भी एक आयोजन करेंगे। इसमें नए सामाजिक आयोजन की पहल की जाएगी। आयोजन में बतौर अतिथि कुलभूषण मित्तल, श्याम गर्ग, राजेश गर्ग, यशभूषण जैन, संजय मंगल, शिव जिंदल आदि शामिल थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |