Advertisement
मध्यप्रदेश में भारी बारिश से पानी की आवक दिन-ब-दिन बढ़ रही है, ऐसे में प्रदेश में स्थित अधिकतर डेमों के गेट खोल दिए हैं, एक तरफ भारी बारिश, तो दूसरी तरफ डेमों से पानी छोडऩे से कई निचली बस्तियों और डेमों के समीप रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं, ताकि किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति नहीं बनें। आपको बतादें कि प्रदेश में हर साल अगस्त सितंबर माह में डेमों के गेट खोले जाते हैं, लेकिन इस बार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतर डेमों के गेट जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही खुलने लगे हैं, अधिकतर डेमों के गेट खुल जाने से जहां लोग प्रकृति का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं, वहीं कई डेमों से निकल रहे भयंकर पानी से लोग काफी परेशान हो चुके हैं, क्योंकि उनके घर आंगन में भी जल भराव हो गया है। नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डेम के गेट खुले कई दिन हो गए हैं, यहां शुरूआत से ही सारे गेट खोल दिए गए हैं, इस कारण काफी मात्रा में पानी छूटने के कारण कई गांव और निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, वहां प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है। बैतूल जिले में हो रही लगातार बारिश से सापना बांध भी ओवर फ्लो हो गया है। बांध से पानी छलककर बहने लगा है, जैस-जैसे पानी की आवक बढ़ रही है बांध से पानी निकलने वाले पानी की चादर मोटी होती जा रही है। अधिक बारिश के चलते यह बांध अन्य सालों की अपेक्षा इस बार पहले ही छलक उठा है, हर बार ये बांध अगस्त और सितंबर माह में छलकता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |