Advertisement
ग्वालियर। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं बल्नरेवल क्षेत्र में विशेष जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर के मतदान केन्द्र क्रमांक-110, 111, 112 व 113 से जुड़ी विभिन्न बस्तियों में महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सभी से मतदान करने का आह्वान किया।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना क्र.-1 से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर के अंतर्गत पीएचई कॉलोनी क्षेत्र में वृहद रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाएं अपने हाथों में “वोट हमारा अधिकार, करें नहीं इसको बेकार”, “ग्वालियर करेगा शतप्रतिशत मतदान”, “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान”, “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “बहकाने में कभी न आना, सोच समझकर बटन दबाना” एवं “वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है” इत्यादि नारों की तख्तियाँ लेकर शामिल हुईं। नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली आगे बढ़ी और रैली के समापन अवसर पर परियोजना अधिकारी महिला-बाल विकास मनोज कुमार गुप्ता ने सभी को 17 नवम्बर के दिन मतदान करने की शपथ दिलाई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |