Advertisement
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में शिविर लगाया गया। शिविर में 405 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 321 आवेदनों को मौके पर ही निराकृत किया गया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना इन शिविरों का उद्देश्य है। विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ हितग्राहियों को लाभान्वित कराएँ। तोमर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र परिवार छूटे नहीं, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ा संबल मिला है।
मंत्री तोमर ने कहा कि उपनगर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इसमें से एक शा.क.उ.मा.वि. फोर्ट रोड का भूमि पूजन शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। कम्युनिटी हॉल कांचमील में आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना, निर्माण श्रमिक कार्ड, वृद्धावस्था तथा कल्याणी पेंशन और घरेलू कामकाजी महिलाओं एवं हाथठेला योजना संबंधी आवेदन आये। अधिकारियों द्वारा आवदनों का शिविर में ही सत्यापन कर निराकरण किया गया। पात्र हितग्राहियों को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा स्वीकृति-पत्र सौंपे गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |