Advertisement
अगले महीने 4 जून में भोपाल में ब्राह्मण समाज का महाकुंभ होगा। इसमें प्रदेशभर से 5 लाख समाजजन जुटने का दावा है। समाज की ब्राह्मण आयोग के गठन समेत कुल 11 मांगें हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज का यह बड़ा आंदोलन माना जा रहा है। हालांकि, समाज इसे गैर राजनीतिक बता रहा हैमहाकुंभ को लेकर शुक्रवार को समाज के पदाधिकारियों ने अपनी रूपरेखा बताई और मीटिंग की। अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि महाकुंभ पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी समाज के व्यक्ति के तौर पर ही मौजूद रहेंगे। प्रदेशभर से पांच लाख से ज्यादा समाजजन इस महाकुंभ में शामिल होंगे। इसके लिए भोपाल के 55 और प्रदेश से समाज के विभिन्न संगठन के 600 से ज्यादा पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर चुके हैं। महिला विंग समाज के हर घर जाकर परिवारों को पीले चावल देकर आमंत्रित करेगी। वहीं, युवा मोर्चा हर शहर में रैली निकालेंगे। ताकि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजजन महाकुंभ में शामिल हो सके। मीटिंग में अशोक भारद्वाज, जेपी पालीवाल, नीतू तिवारी, सावित्री तिवारी, वीणा घाणेकर, अजय मिश्रा, मुकेश झा आदि समाजजन मौजूद थे।प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। महिला मोर्चा की 25 हजार से ज्यादा महिलाओं की टीम पूरे प्रदेश में पीले चावल देकर समाजजनों को आमंत्रित करेगी। 11 सूत्रीय में से सबसे बड़ी मांग ब्राह्मण आयोग के गठन की है। एट्रोसिटी एक्ट, पुजारियों के मानदेय, जमीन का आवंटन आदि मांगें भी शामिल हैं। डॉ. उमेश तिवारी ने बताया कि पुजारियों को लेकर प्रदेशभर में सर्वे हो। प्रमुख समेत कॉलोनियों में बने मंदिरों के पुजारियों को भी मानदेय दिया जाना चाहिए। महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता मिश्रा ने बताया कि घर-घर पीले चावल देकर समाजजनों को महाकुंभ में आमंत्रित करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |