Advertisement
ग्वालियर के मेला ग्राउंड में हुए लाड़ली बहना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर रंग में नजर आए हैं। उन्होंने लाड़ली बहनों के पास जाकर गाना भी गाया है। वह गुनगुनाते हुए बोले-फूलों का तारों का सबका कहना है कि लाखों-करोड़ों मेरी बहना हैं। सारी उम्र हमें संग रहना है। फिर मंच से ही बहनों के बीच जाकर CM शिवराज सिंह चौहान ने पूछा क्यों बहनों में मेरा साथ दोगी ना, भीड़ से हां की आवाज सुनकर सीएम गदगद हो गए।लाड़ली बहना कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने मंच से लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा - कांग्रेस ने सरकार बनाते ही महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं को बंद कर दिया था। वह अब बहनों की बात कर रहे हैं। 15 महीने की कमल नाथ सरकार किसी काम की नहीं थी। महिला हितैषी तो बिल्कुल भी नहीं थी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को मेला ग्राउंड पर आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम के दौरान भूअधिकार पत्र वितरण और 777 करोड़ के अलग - अलग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट मंच पर मौजूद रहे। वह ग्वालियर दौरे के दौरान नवनिर्मित 1 हजार बिस्तर के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में करीब 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान वह बेहटा में बघेल समाज के सम्मेलन, अचलेश्वर मंदिर पर जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी इन कार्यक्रम में शामिल हुए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |