Advertisement
कई वर्षों के बाद जबलपुर को तीन नए कॉलेजों की सौगात मिली है। नए शिक्षण सत्र में शहपुरा, चरगवाँ और गढ़ा में नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने इसको हरी झण्डी दे दी है। जानकारों का कहना है कि जल्द ही इन महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।गौरतलब है कि चरगवाँ और शहपुरा में महाविद्यालय खोलने के लिए साल 2019 में कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। लेकिन किन्हीं कारणों से महाविद्यालय की शुरुआत नहीं हो पाई। जमीन की उपलब्धता को लेकर भी लंबे समय तक कवायद चलती रही। इसके अलावा विजय नगर में भी एक महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव है लेकिन यह प्रक्रिया भी फाइलों में दबकर रह गई।वर्तमान में शहर में 13 सरकारी महाविद्यालय हैं। तीन नए महाविद्यालय खुलने के बाद इनकी संख्या 16 हो जाएगी। आगामी शिक्षण सत्र से चरगवाँ, शहपुरा के अलावा गढ़ा क्षेत्र में महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। शहपुरा झोझी गाँव में प्रशासन ने जमीन का आवंटन महाविद्यालय के लिए किया है। चरगवाँ के लिए अभी जमीन चिन्हित की जानी है। इसी तरह गढ़ा में कॉलेज के लिए राजस्व विभाग से जमीन माँगी जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |