Video

Advertisement


दो माह बाद छग की सीमा लांध एक बार फिर अनूपपुर पहुंचे दो हाथी
anuppur, After two months, two elephants

अनूपपुर । एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की सीमा लांधकर दो जंगली हाथी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत धनगवा के जंगल में बुधवार को विश्राम कर रहे हैं जिनके देर शाम होने पर किस तरफ विचरण करेंगे यह देर शाम एवं रात होने पर ही पता चल सकेगा। दोनो हाथियों के विचरण को देखते हुए जिला प्रशासन ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी हैं।


दो जंगली हाथी लगभग दो माह पूर्व हाथियों के समूह से निकल कर छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल से जीपीएम जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र मरवाही में पांच दिनों तक विचरण करने बाद मंगलवार की रात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र जैतहरी सीमा के गूजरनाला पार करते हुए ग्राम पंचायत चोलना के विभिन्न बार्डो में ग्रामीणों के घर खेत-वाड़ी में आहार की तलाश कर आहार करते हुए ग्राम पंचायत कुकुरगोंड़ा से बुधवार की सुबह धनगवां बीट के जंगल में प्रवेश कर विश्राम कर रहे हैं, जिनके रात होने पर जंगल से निकल कर किस ओर विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा।

 

हाथियों के विचरण पर नजर बनाए रखते हुए वन, पुलिस,राजस्व विभाग सहित ग्राम पंचायतों के लोग जहां ग्रामीण अलग-थलग तरीके से खेतों में कच्चे एवं पक्के घर बनाकर रह रहे हैं को देर शाम एवं रात होने के पहले पर बीच बस्ती में आकर सुरक्षित रहने,हाथियों के समूह के पीछे नहीं जाने, ना हीं किसी भी तरह की हरकत हाथियों के साथ करने की सलाह देते हुए सतर्क कर रहे हैं। ज्ञात हो कि हाथी विगत दो वर्षों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कई बार विचरण करते पहुंचकर विश्राम करने बाद ग्रामीणो की संपत्तियों का नुकसान कर वापस छत्तीसगढ़ राज्य में अपने बड़े समूह में जाकर मिल जाते हैं।

Kolar News 25 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.