Advertisement
इंदौर में चोरों को पसंद आ रहा काजू-बादाम। शहर में लोहा मंडी के ट्रांसपोर्टर इन दिनों काजू-बादाम, तेल, घी, दाल, इलेक्ट्रिानिक सामान आदि चोरी करने वाले बदमाशों से परेशान हैं। ये चोर रात को ताला-नकूचा तोड़कर चोरी नहीं करते हैं बल्कि पानी पीने या माल ढोने के बहाने ट्रांसपोर्टर की रैकी करते हैं। फिर बाइक या एक्टिवा पर सवार दो बदमाश आते हैं और मौका पाकर ड्रायफ्रूट, तेल, घी आदि के डिब्बे चोरी कर लेते हैं।हाल ही में एक ट्रांसपोर्टर के यहां हुई काजू चोरी के मामले में दो बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। खुद ट्रांसपोर्टर ने इसका पता लगाया और पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने दो नाबालिग बदमाशों को पकड़ा। बीते छह माह में यहां इस तरह की चोरी की वारदातें काफी बढ़ी है।22 मार्च को यहां स्थित मां बिजासन ट्रांसपोर्ट में दिनदहाड़े काजू चोरी हो गए। संचालक जितेंद्र ठाकुर के मुताबिक शाम को मैं पास ही में काम से गया था। दुकान पर मैनेजर अमित पाठक काउंटर पर बिल्टी बना रहे थे। तभी दो युवक एक्टिवा में आए। वे दिखने में हम्माल दिख रहे थे। इस पर मैनेजर ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच एक्टिवा पर पीछे बैठा बदमाश उतरा और उसने दुकान के पास वाले रूम से काजू का डिब्बा उठाया और एक्टिवा पर बैठकर चला गया।उधर, ट्रांसपोर्टर ठाकुर दुकान पर लौट रहे थे। तभी उन्होंने उन दोनों को व हाथ में काजू का डिब्बा देखा तो शंका हुई। उन्होंने पूछा तो पीछे वाला बोला कि गलती से खण्डवा का माल आ गया था, ले जा रहे हैं। दुकान पर पहुंचने के बाद संचालक ठाकुर ने काजू के डिब्बों की गिनती की तो एक डिब्बा गायब था।उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उन्हें दोनों बदमाश व पूरा घटनाक्रम दिखा। दरअसल ये दोनों बदमाश दोपहर को भी आए थे और पानी मांगा था। इस दौरान उन्होंने रैकी की और शाम को आकर वारदात को अंजाम दिया। संचालक ने पुलिस को शिकायत की तो उन्हें शिकायती आवेदन देने को कहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |