पन्ना । मध्य प्रदेश के पन्ना शहर में मंगलवार को अखिल भारतीय किन्नर समाज का विशेष सम्मेलन हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किन्नरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। वेटनरी हॉस्पिटल के पास स्थित गार्डन से शुरू हुई कलश यात्रा पावर हाउस चौराहे से होते विभिन्न मार्गों से वापस मैरिज गार्डन पहुंची। यात्रा गांधी चौक, कोतवाली तिराहा, बलदेव चौक, बड़ा बाजार, अजयगढ़ चौराहे और पंचम सिंह चौराहे से होकर गुजरी।
किन्नरों ने सोलह श्रृंगार कर रथों पर सवार होकर कलश यात्रा में भाग लिया। डीजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर उन्होंने नृत्य भी किया। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की थी और जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।
अखिल भारतीय सम्मेलन की आयोजक रजनी यादव ने बताया कि यह सम्मेलन देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आयोजित किया गया। सभी किन्नरों ने भगवान जुगल किशोर सरकार से देश के कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए।