Advertisement
विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर करोड़ो लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर में रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। जिसमें महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है।भक्तों की बात करें तो यहां कई भक्त अपने छोटे बच्चों का तुला दान कराने भी आते है। भगवान के सामने बच्चों को लड्डूओं से तोला जाता है। कई परिवार अपने छोटे बच्चों को लेकर आते है। मंदिर में दूधमुंहे बच्चों को फीडिंग कराने के लिए महिलाओं को दिक्कत होती है वह असहज महसूस करती है। जिसके चलते खजराना गणेश मंदिर में मदर फीडिंग रूम तैयार किया जा रहा है।दरअसल, मंदिर में आने वाले भक्तों की ज्यादा भीड़ अन्न क्षेत्र और भगवान गणेश के दरबार में रहती है। ऐसे में एक मदर फीडिंग रूम अन्न क्षेत्र के पास तैयार किया जा रहा है, जबकि दूसरा मदर फीडिंग रूम मंदिर परिसर के अंदर तैयार होगा। अन्न क्षेत्र के पास मदर फीडिंग रूम तैयार किया जा रहा है। शेड के नीचे ही इसे बनाया जा रहा है।लोहे के एंगल से रूम तैयार किया जा रहा है, जिसे पूरा कवर किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट का कहना है कि मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर व निगमायुक्त के द्वारा ये आदेश दिया गया कि दो मदर फीडिंग रूम यहां बनवाएं। अभी एक का काम शुरू हो चुका है, जो करीब 15 से 20 दिन में तैयार हो जाएगा, इसके बाद दूसरा मदर फीडिंग रूम बनवाया जाएगा। मदर फीडिंग रूम बनने से महिलाओं और बच्चों को सुविधा मिलेगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |