Advertisement
दतिया । दतिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह गोवा एक्सप्रेस से गिरकर एक मजदूर का पैर कट गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के बाद रेल प्रशासन जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान ग्वालियर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है। वो गोवा से वापस अपने घर लौट रहा था। धर्मेंद्र के भाई दिनेश कुशवाहा ने बताया कि धर्मेंद्र मजदूरी करता है और तीन दिन पहले अपने साथियों के साथ काम की तलाश में गोवा गया था। वहां काम नहीं मिलने के कारण वापस लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। घायल धर्मेंद्र ने बताया कि जब ट्रेन दतिया और चिरूला स्टेशन के बीच आउटर सिग्नल पर रुकी हुई थी, तब वो ट्रेन से नीचे उतरकर पटरी पर खड़ा हो गया। ट्रेन के चलने पर वह चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया और उसका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक का इलाज फिलहाल जारी है और उसके परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |