Video

Advertisement


रतलाम में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन हुई मॉकड्रिल
bhopal, Passenger train collided,accident situation
रतलाम/भोपाल । मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर अप यार्ड में शनिवार को सुबह करीब 9 बजे एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में पैंसेजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के कोच पर चढ़ गया। रेलवे का सायरन बजते ही दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची। डीआरएम रजनीश कुमार, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार समेत जिला व रेलवे प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल, यहां कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ था, बल्कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे ने मॉकड्रिल कराई थी।
 
रेलवे द्वारा जानकारी दी गई कि रतलाम मंडल ने जिला प्रशासन के सहयोग से यहां ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में समय पर पहुंचने के लिए मॉकड्रिल की। दिल्ली-मुबंई रेल लाइन से कुछ दूरी पर ट्रेन हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य का पूरा सीन रिक्रिएट किया। सुबह से रेलवे का सायरन लगातार बजता रहा। हर कोई अपने स्तर पर जानकारी जुटाने में लग गया कि आखिर रेल दुर्घटना कहां हुई है। स्टेशन पर दुर्घटना रिलीफ ट्रेन पहुंची। रेलवे का तकनीकी अमला पूरी तैयारी के साथ डीजल शेड के आगे अपयार्ड के पास पहुंचा। भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम ने कोच को काटकर और कोच के विंडो के कांच फोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। डीआरएम रजनीश कुमार, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर हर एक पहलु को देखा। अधिकारी दुर्घटना वाले कोच में भी गए। मौके पर स्वास्थ्य कैंप, रेलवे दुर्घटना राहत कैंप भी बनाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने अपने संसाधनों के साथ इस मॉकड्रिल में भाग लिया।
 
रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रेन हादसे में राहत एवं बचाव कार्य करते हुए पूरी मुस्तैदी से जांची गई है। जिला पुलिस और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से यह देखा गया कि क्या सुधार किया जा सकता है। पूरी टीम कार्य में लगी हुई है। दो माह से इसकी की तैयारी की जा रही थी।
 
वहीं, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि रेलवे द्वारा मॉकड्रिल की गई है। सभी एजेंसियों ने मिलकर यह सीन को रिक्रिएट किया है। राज्य एजेंसी मिल कर एक्सरसाइज कर रहे हैं। इसके बाद आपस में सभी के अनुभव साझा किए जाएंगे, ताकि पता चल सके दुर्घटना के बचाव के समय किन कमियों को दूर कर क्या सुधार किया जा सकता है?
Kolar News 7 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.