Advertisement
भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने शनिवार को बताया कि भोपाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा आम निर्वाचन - 2023 की अधिसूचना शनिवार, 21 अक्टूबर को जारी होगी और इसके साथ ही उसी दिन से नामांकन प्राप्त किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार) को होगी और इच्छुक प्रत्याशी 2 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। रविवार 22 अक्टूबर, दशहरा 24 और चतुर्थ शनिवार 28 एवं रविवार 29 अक्टूबर शासकीय अवकाशों में नामांकन पत्र नहीं लिये जायेंगे।नामांकन पत्र प्रातः11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।
कलेक्टर सिंह ने जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्राप्ति स्थल निर्धारित किए हैं। व्यवस्था अनुसार 149- बैरसिया विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरसिया का न्यायालय कक्ष तहसील बैरसिया रहेगा,150 भोपाल उत्तर विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी हिरदाराम नगर वृत्त भोपाल का न्यायालय कोहेफिजा रहेगा , 151 नरेला विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोविन्दपुरा वृत्त भोपाल का न्यायालय कक्ष पुराना आरटीओ कार्यालय परिसर रहेगा, 152 भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (उत्तर) भोपाल का न्यायालय कक्ष कलेक्टर कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक- 152 ए-ब्लाक पुराना सचिवालय रहेगा ,153 भोपाल मध्य विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी शहर वृत्त भोपाल का न्यायालय कक्ष शीरीन मंजिल कोहेफिजा रहेगा , 154 गोविन्दपुरा विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (दक्षिण) भोपाल का न्यायालय कक्ष कलेक्टर कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक- 144 ए-ब्लाक पुराना सचिवालय रहेगा , 155 हुजूर विधानसभा का नामांकन प्राप्ति स्थल न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी हुजूर भोपाल का न्यायालय कक्ष डी-ब्लाक पुराना सचिवालय भोपाल रहेगा
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |