Advertisement
इंदौर के बड़े व्यापारियों के दबाव में नगर निगम की टीम गुरुवार दोपहर में फिर राजबाड़ा पहुंची। यहां फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया। इस बार क्षेत्र के खजूरी बाजार में कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिन व्यापारियों ने सामान दुकान के बाहर जमा रखा था, उसे भी जब्त कर लिया है। इस दौरान फुटपाथ पर बैठने वाले व्यापारियों की नगर निगम टीम से हुज्जत हुई, हाथापाई की नौबत आ गई। जैसे-तैसे मामले को संभाला गया।नगर निगम की टीम गोरा कुंड, खजूरी बाजार में कार्रवाई के बाद कृष्णपुरा छत्री की ओर पहुंची। यहां निगम कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ पर व्यापार करने वालों के साथ भिड़ गए। वे जबरदस्ती सामान जब्त करते हुए नजर आए।आड़ा बाजार में कपड़े की दुकानों के बाहर ड्रेस फॉर्म मेटल डिस्प्ले डमी मैनिकिन्स, डमी मॉडल हैंगर, मैनिकिन्स महिला डिस्प्ले स्टैंड को नगर निगम की टीम ने जब्ती कर ली है। आटाला बाजार, खजूरी बाजार, शिव विलास पैलेस रोड कृष्ण पुरा, यशवंत रोड पर भी नगर निगम की टीम पहुंची थी। टीम ने यहां से जाली, बोर्ड, टेबल सहित कई तरह की सड़क अवरुद्धता वाले 3 ट्रक सामान जब्त किए हैं। हेरिटेज इमारत गोपाल मंदिर की दीवारों पर कील ठोंककर दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसका जीर्णोद्धार किए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |