Video

Advertisement


रतलाम नगर निगम के लेखापाल उनके पिता के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा
ratlam, EOW raids , premises
रतलाम । आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमवार को रतलाम नगर निगम के लेखापाल विकास सोलंकी और उनके पिता धार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के ठिकानों पर छापेमारी की। ईओडब्ल्यू इंदौर के डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में आई टीम ने रतलाम और धार स्थित घर पर दबिश देकर सर्चिंग शुरू की, जिसमें करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इओडब्ल्यू की टीम ने विकास सोलंकी के पिता आरोपित नंदकिशोर सोलंकी के खिलाफ भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सही पाए जाने पर धारा 7 (सी), 13 (1) बी, 13(2), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
ईओडब्ल्यू के एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि 40 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले नंदकिशोर सोलंकी के पास लगभग चार करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति मिली है। सोलंकी के स्वामित्व में दो मकान, सात प्लॉट, सात गाड़ियां, दो बसें और एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा इंदौर में दो प्लॉट भी उनके नाम पर हैं। सोलंकी की 28 साल की नौकरी में कुल वैध आय लगभग 50 लाख रुपये होनी चाहिए, लेकिन उनके पास प्रारंभिक तौर पर ही संपत्ति आय से लगभग 240 प्रतिशत अधिक पाई गई है।
ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने सोमवार सुबह करीब 04 बजे धार और रतलाम में एक साथ दबिश दी। धार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी और रतलाम में उनके बेटे व नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर पर यह कार्रवाई की गई। दरअसल विकास सोलंकी के पिता नंदकिशोर सोलंकी धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम रिंगनोद में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं। धार व रतलाम में एक साथ कार्रवाई की गई है। विकास सोलंकी नगर निगम में पूर्व में उपायुक्त भी रहे हैं।
मार्च 2024 में हुए नगर निगम के साधारण सम्मेलन में परिषद ने प्रस्ताव पारित कर उन्हें उपायुक्त के कार्य से मुक्त कर दिया था। इसके बाद सिविक सेंटर के 22 प्लाटों की कम दर में रजिस्ट्री के मामले में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने तत्कालीन निगमायुक्त एपीएस गहरवार, विकास सोलंकी सहित 36 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसमें नगर निगम के अधिकारी के साथ क्रेता विक्रेता भी आरोपित बनाए गए हैं। विकास सोलंकी की पत्नी भी जिला पंचायत में लेखाधिकारी है। उनके भाई की इंदौर-जोबट मार्ग पर बस चलती है।


सर्चिंग में मिली संपत्ति
पेट्रोल पंप : भूमि सर्वे क्रमांक 3177/2/2 ग्राम रिंगनोद जिला धार पर निर्माणाधीन है।
सात भूखंड : त्रिमूर्ति नगर राजगढ़, दलपुरा राजगढ में भूखंड, सर्वे कमांक 655/1/6 रकबा 0.006 हेक्टेयर भूमि दलपुरा राजगढ़ में, भूखण्ड क्रमांक 79, आवासीय दलपुरा, राजगढ, भूमि सर्वे क्रमांक 3177/1/1, भूमि सर्वे क्रमांक 3177 ग्राम रिंगनोद, न्यू विजयनगर इंदौर में 1800 वर्गफीट का प्लाट, राजगढ़ जिला धार में 600 वर्गफीट का प्लाट। ग्राम रिंगनोद में एक मकान, रतलाम में ग्लोबस टाउनशिप 10000 वर्गफीट क्षेत्र में मकान। दो 52 सीटर डीलक्स बसें, एक चार पहिया वाहन, 6 दो पहिया वाहन मिले हैं।
इसके अलावा टीम दोनों स्थानों पर दस्तावेज, आभूषण, बैंक खातों एवं नकद आदि से संबंधित सर्च कर रही है। कार्रवाई के दौरान और अधिक संपत्ति मिलने की संभावना है। अभी तक मिली संपत्ति का मूल्य चार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ईओडब्ल्यू इंदौर की डीएसपी मधुर वीणा गौड़ के नेतृत्व में रिंगनोद धार और पवन सिंघल के नेतृत्व में रतलाम में एक साथ कार्रवाई चल रही है।
Kolar News 27 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.