Advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर अगस्त की शुरुआत होते से ही लगातार बारिश जारी है। और 1 से लेकर 15 अगस्त तक यानि 15 दिनों में ही इंदौर में 14 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। और 1 जून से अब तक की बात की जाए तो 33 इंच पानी गिर चूका है ।और अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 36.6 इंच है। अगस्त की बारिश का कोटा 12 इंच है। और अभी तक 14 इंच से ज़ादा बारिश हो चुकी है यानी इस आधे महीने में ही 2 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है । मानसून में कभी वेस्ट खूब भीगता है तो कभी ईस्ट। 8 साल में अगस्त में इंदौर ईस्ट में 100.83 इंच पानी गिरा, जबकि वेस्ट में 93.52 बारिश हुई। लेकिन, ताजा स्थिति की बात की जाए तो अगस्त के 16 दिन में इंदौर ईस्ट में 10.5 तो इंदौर वेस्ट में 13.6 इंच बारिश हो चुकी है। 8 साल का रिकॉर्ड देखें तो अगस्त में वेस्ट सबसे ज्यादा 2020 में भीगा। यहां 24 इंच बारिश हुई। सबसे कम बारिश 2021 में 6.20 इंच रही। ईस्ट में 2020 में सबसे ज्यादा 22.85 इंच पानी गिरा। सबसे कम बारिश 2014 में 6.22 हुई। पश्चिम क्षेत्र के शहरी हिस्से में शास्त्री ब्रिज के बाद से एरोड्रम क्षेत्र तक काफी बसाहट है। यहां रहवासी क्षेत्र के अलावा कई बाजार हैं, जबकि हरियाली काफी कम है। फिर एरोड्रम के बाद एयरपोर्ट के आगे तक काफी खुला क्षेत्र और हरियाली है। यहां भी गर्मी में स्थिति बदल जाती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |