Advertisement
भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्रवाई का दौर जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार देर रात में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की। रविवार को भी कार्रवाई होगी। बता दें कि अब तक करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की जा चुकी है।
दरअसल, यह कार्रवाई जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया के नेतृत्व की गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने शनिवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान अवैध शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि भोपाल की तीन सीमाओं पर स्थित ढाबों पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान नीलबड़ में नेचर कॉटेज, ट्री चैप्टर,व्हाइट ओर्चिड, कॉन्ट्री साइड, रेस्टोरेंट, जहाज रेस्टोरेंट, रायसेन रोड पर जीसी रिट्रीट, शामियाना आचमन, सम्राट गार्डन, देशी तड़का, विदिशा रोड पर सेवन ओक, चंबल ढाबा, युवराज ढाबा पर अवैध शराब पीते हुए कई लोग मिले। इस पर शराब जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(a/b) के 80 प्रकरण दर्ज किए गए। लगभग 40 बल्क लीटर शराब भी जब्त की गई। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए से ज्यादा है। इसके साथ ही ढाबों, रेस्टोरेंट पर कई युवा भी शराब पीते मिले। आबकारी विभाग की टीम उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |