Advertisement
इंदौर। जिले के शिप्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अर्जुन बड़ौदा के पास शनिवार को एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में सात यात्री सवार थे। सभी यात्रियों के साथ बस के चालक और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई।
बस चालक की सजगता से बड़ा हादसा होने से बच गया। जैसे ही बस में धुआं निकलना शुरू हुआ, चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। थोड़ी ही देर बाद बस में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फायर कंट्रोल रूम के एसआई एसएन दुबे ने बताया कि घटना शिप्रा थाना क्षेत्र की है। शिवशक्ति ट्रैवल्स की बस शनिवार सुबह इंदौर से ब्यावरा के लिए रवाना हुई थी। बस में सिर्फ सात सवारियां थीं। ग्राम अर्जुन बदौड़ा के पास बस पहुंची थी, तभी बस चालक भगवान सिंह को धुआं दिखा तो उसने बस रोक दी। उसने बोनट खोला ही था कि लपटें उठ गईं। बस क्लीनर राहुल और भगवान सिंह के इशारे पर तत्काल बस यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन पूरी बस जल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसआई के मुताबिक बस इकबाल अंसारी के नाम रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |