Video

Advertisement


टीकमगढ़ में रेलवे ट्रैक पर फंसी जीप से बुंदेलखंड एक्सप्रेस टकराई
tikamgarh, Bundelkhand Express ,collided with a jeep
टीकमगढ़ । ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे झांसी मंडल के मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो जीप से टकराई गई। ट्रेन को आता देख कार सवार लोग कूदकर भाग निकले। ट्रेन के रुकने पर उसमें सवार यात्री भी दहशत में आ गए और नीचे उतर गए। इससे करीब 35 मिनट तक ट्रेन प्रभावित रही।


जानकारी के अनुसार, मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात एक बोलेरो जीप पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान वह ट्रैक पर फंस गई। उसे निकालने के लिए उसमें सवार लोग काफी प्रयास करते रहे। लेकिन वह जीप रेलवे ट्रैक से नहीं निकल सकी। इसी बीच ग्वालियर से प्रयागराज की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस वहां पहुंची। ट्रेन को आता देख वाहन चालक और सवार वहां से भाग खड़े हुए। ट्रैक पर फंसी जीप को देखकर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन जीप इंजन की चपेट में आ गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वाहन को निकाला गया। इस दौरान करीब 35 मिनट ट्रेन लेट हुई।


रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आईं है। अब पुलिस वाहन चालक और मालिक की तलाश में जुट गई है। उन्होंने बताया कि जीप में कुछ ऐसी सामग्री मिली है, जिससे स्पष्ट होता है कि उसमें सवार लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। वाहन किसका है, यह पता लगाया जा रहा है।
Kolar News 17 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.