Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर थमते ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। हालांकि राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में अभी भी बादल छाए हैं और मौसम विभाग ने राजधानी समेत इन 8 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है। लेकिन इसी बीच बंगाल की खाड़ी में तूफान मोचा मजबूत हो रहा है, जिसके असर से प्रदेश में एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है।
मई का पहला हफ्ता गुजरने को है, लेकिन बारिश के कारण मध्यप्रदेश में अभी तक भीषण गर्मी नहीं पड़ी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा है। अगले हफ्ते भी तापमान बहुत ज्यादा नहीं चढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 मई के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ उठेगा। इससे अगले 4 दिन मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि रविवार को इंदौर संभाग के जिलों के अलावा भोपाल, सीहोर, बैतूल, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिन प्रदेश में बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन ओलावृष्टि की आशंका नहीं है।
8-9 मई को बढ़ेगी तूफान मोचा की तीव्रता
'मोचा' 7 मई को प. बंगाल और ओडिशा में असर दिखाएगा। 8 और 9 मई को इसकी तीव्रता बढ़ने का अनुमान है। इस तूफान को मोचा नाम यमन ने दिया है। मोचा एक यमन का शहर है, जिसे मोखा भी कहते हैं। ये शहर अपने कॉफी व्यापार के लिए जाना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई के बाद प्रदेश में पारा बढ़ सकता है, लेकिन उत्तर-प. भारत से लेकर मध्य भारत के राज्यों में कई दिन तक लगातार हीटवेव चलने जैसी घटनाएं आम गर्मियों की तुलना में कम होंगी। पूर्वी मध्यप्रदेश में हीटवेव चल सकती है। जून में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। ऐसे में यह दो दशक की सबसे छोटी गर्मी होने वाली है।
नया तूफान करा सकता है प्री मानसून बारिश
मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के मुताबिक एक जून को मानसून केरल में दस्तक देता है और आखिर में पश्चिमी राजस्थान पहुंचकर 8 जुलाई तक समूचे देश में छा जाता है। लेकिन उत्तर भारत में मानसून की दस्तक देने से पहले तक गर्मी जारी रह सकती है। हालांकि, यदि अरब सागर या बंगाल की खाड़ी में कोई नया तूफान विकसित हुआ तो प्री-मानसूनी बारिश का दौर आ सकता है, उससे गर्मी कम हो सकती है। वह एक जून को दस्तक दे पाएगा या नहीं, इसकी गणना जारी है, 15 मई तक इसका अनुमान सामने आ सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |