Advertisement
जबलपुर । स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सलैया रेलवे फाटक क्रमांक 1042 सलैया फाटक में रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंस गया, जिसे भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।
इस मामले में रेलवे जबलपुर की ओर से जानकारी दी गई कि जब सलैया रेलवे फाटक को ट्रक द्वारा पार किया जा रहा था, तभी अचानक से तेज आवाज आई और स्टेयरिंग बीच ट्रैक पर टूट गई। जिससे रेलवे यातायात सहित पानउमरिया कटनी सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। मौके पर रेल्वे सहित सम्बंधित विभाग के लोग पहुंच गए और ट्रक को लाइन से बाहर करने के लिए प्रयास करने लगे, अंतत: दो घण्टे की मशक्कत के बाद इस लाइन पर आवागमन सुचारु हो सका ।
Kolar News
23 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|