Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित को देखते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब किसान भाई 31 मई तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार विगत दो वर्षों से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी कर रही है। विपणन वर्ष 2023-24 में मूंग और उड़द की खरीदी के लिए पंजीयन आठ मई से शुरू हुए थे। पंजीयन की अंतिम तिथि 19 मई थी, जिसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया है कि किसान भाइयों आपके हित को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के पंजीयन की तारीख दिनांक 31 मई 2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। इनमें इंदौर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर और बालाघाट शामिल हैं।
वहीं, मूंग की ही तरह उड़द उत्पादक 10 जिलों जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट में किसानों के पंजीयन के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |