Advertisement
ग्वालियर में 'बेटी की पेटी" की पहल अब सार्थक होते दिख रही है। शहर में 40 किलोमीटर दूर घाटीगांव में एक बेटी ने इस 'बेटी की पेटी" में शिकायत डाली थी। बेटी की शिकायत थी कि स्कूल आते-जाते समय बस कंडेक्टर बुरी नजर से उसे घूरता रहता है। बेटी ने हिम्मत की अब पुलिस को एक्शन लेना था।बस कंडेक्टर को तलाश कर पुलिस ने छात्रा के स्कूल की रोड पर कंडेक्टर का बीन की धुन पर जुलूस निकाला है। कंडेक्टर के पीछे सपेरे बीन बजाते हुए चले। बीच-बीच में कंडेक्टर से ऊठक बैठक भी लगवाई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा है। साथ ही उससे शपथ दिलाई है कि भविष्य में ऐसा नहीं करेगा।ग्वालियर में स्कूल, कॉलेज की छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, अभद्रता व दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने पूरे ग्वालियर में 'बेटी की पेटी" अभियान शुरू किया था। स्कूल, कॉलेज व कोचिंग क्लासेस के आसपास यह 'बेटी की पेटी" लगाई गई थीं। साथ ही पुलिस का साफ कहना था कि इसमें कोई भी छात्रा अपनी शिकायत बिना झिझक कर सकती है और उसकी पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी। शहर में तो 'बेटी की पेटी" में कोई खास शिकायत नहीं आई, लेकिन घाटीगांव के एक स्कूल में पढ़ने वाली बेटी ने 'बेटी की पेटी" बॉक्स में गुमनाम शिकायत डालकर जागरुकता का परिचय दिया है। शिकायत करने वाली 15 वर्षीय छात्रा स्कूल आते-जाते समय एक बस कंडेक्टर के लगातार घूरने व इशारे करने से आहत थी।
यह है शिकायतइस मामले में घाटीगांव के एक स्कूल में पढऩे वाली बेटी ने शिकायत की थी कि एक बस का कंडेक्टर उसको परेशान किए हुए है। उसके लिए गांव से स्कूल जाने के लिए बस ही एक मात्र सहारा है और बस का कंडेक्टर की हरकतें उसका जीना हराम किए हुए हैं। जितनी भी देर वह बस में रहती है कंडेक्टर उसे घूरता रहता है। इससे उसे काफी डर लगता है। स्कूल में लगी 'बेटी की पेटी" को शनिवार को जब खोला गया तो उसमें यह शिकायत निकली। इसी समय विधिक कैंप चल रहा था। छात्रा ने गुमनाम शिकायत की थी इसलिए पुलिस ने अपने स्तर पर एक्शन लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |