Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। रविवार शाम से आसमान में बादल छाने और प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। रविवार शाम को नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई, वहीं सीधी में 6 मिलीमीटर तो राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे। इधर सोमवार सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक राजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान से आ रही हवाओं से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण नमी आ रही है। इसी कारण 2 मई से लेकर 5 मई के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान भोपाल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में बादल छाने से गर्मी से राहत तो रहेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी। अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल, सागर, विदिशा, दमोह, रायसेन और देवास समेत 7 इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दोपहर तक गुना, अशोकनगर, सीहोर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे आ गया। रात को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तीन से चार दिन तक इसी तरह मौसम रहने की संभावना जताई है। इसके बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |