Advertisement
शहडोल । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इस समय अवैध कोयला खदानों से जान जोखिम में डालकर अवैध कोयला निकालने का सिलसिला जारी है। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में काले हीरे यानी कोयले की अवैध खुदाई पर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोल माफियाओं की कमर तोड़ दी है। अमलाई के बटुरा इलाके में गुफानुमा खड्डों से जान जोखिम में डालकर हो रहे अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिले की अमलाई पुलिस ने सख्त कदम 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को सील कर दिया है।
कार्रवाई के दौरान अमलाई पुलिस ने 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी भरकर बंद करवा दिया। साथ ही लगभग 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। इस मामले में तीन कोल माफियाओं के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की गई है। शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बटुरा गांव में संचालित हो रही अवैध कोयला खदानों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेसीबी मशीनों की मदद से पूरी तरह बंद करवा दिया है।
बटुरा क्षेत्र में कई गुफानुमा खड्डों के माध्यम से स्थानीय और बाहरी तत्व अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर रहे थे। बिना किसी सुरक्षा उपायों के ये खदानें चल रही थीं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इन खदानों से निकाले गए कोयले का अवैध रूप से परिवहन भी किया जा रहा था। इस पर अमलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मौके पर जेसीबी मंगवाकर इन खदानों को मिट्टी से भरवाकर बंद करवा दिया। इस दौरान करीब 30 टन अवैध कोयला भी जब्त किया गया और तीन प्रमुख कोयला माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कोयला कारोबार से जुड़े अवैध तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कदम न केवल अवैध उत्खनन को रोकने के लिए उठाया गया है, बल्कि लोगों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा संदेश है।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा कहना है कि हमने बटुरा क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला खदानों को जेसीबी से भरवाकर बंद करवा दिया है। इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |