बैतूल । सिवनी से फिरोजपुर कैंट जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (20423) की एक यात्री बोगी के पहिए से शनिवार दोपहर में अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे ट्रेन को बैतूल के मलकापुर स्टेशन पर रोकना पड़ा। पहिए से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
यात्रियों के अनुसार, पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से रवाना होकर छिंदवाड़ा होते हुए बैतूल जिले के मलकापुर स्टेशन पर पहुंची थी, तभी इंजन से पांचवीं बोगी के नीचे से तेज धुआं निकलने लगा। झांक कर देखा तो बोगी के नीचे पहियों के पास से धुआं उठ रहा था। इस घटना से यात्रियों में कुछ समय के लिए घबराहट फैल गई। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को बैतूल के लिए रवाना किया गया।
आमला स्टेशन प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया की घटना शनिवार दोपहर 12.43 बजे आमला से मलकापुर स्टेशन के पास हुई। पातालकोट एक्सप्रेस की एक बोगी में ब्रेक जाम होने से धुआँ निकलना लगा था। रेलवे की टीम मौके पर पहुँची और जांच की गई। रेलवे के आला अधिकारी की सूचना कर दी गई है। मरम्मत कार्य होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया है।
स्टेशन प्रबंधक के मुताबिक ट्रेनों में ब्रेक लॉक जाम होने के कारण हल्का धुआं निकला था। उन्होंने कहा कि फाइबर ब्रेक लॉक की वजह से कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है। बैतूल स्टेशन पर भी ट्रेन को रोककर ब्रेक लॉक को रिलीज किया गया।