Advertisement
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी में प्रतिदिन लाखों के संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। वहीं भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन के साथ ही भक्त यहां पर अलग-अलग तरह की भेट भी भगवान महाकाल को अर्पित करते हैं।
शनिवार को बाबा के एक भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला भेंट की। करीब तीन फीट से अधिक लम्बी माला में एक (01) अमेरिकन डॉलर के नोट लगे हुए है । बीच में जय श्री महाकाल लिखा हुआ है। समय-समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। इसी कड़ी में बाबा को अमेरिकन डॉलर की माला दान की गई।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि माला किसने दी ये नहीं पता चल पाया है। एक भक्त ने विदेशी मुद्रा जिसमे लगभग 200 की संख्या मे मुद्रा है, अर्पित करने के लिए दी थी। जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद मंदिर सेवादारो द्वारा दान पेटी में डाल दिया गया।
Kolar News
16 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|