Advertisement
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मानने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लांखों में है। लोग उनके दर्शन के लिए जगह-जगह से आते है। इस वजह से उनके कार्यक्रमों में अव्यवस्था हो जाती है। पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन उज्जैन शहर में 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जा रहा है, देश भर से बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए आ रहे है। व्यवस्था संभालने वाली पुलिस अब बुजुर्गों पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश कर रही है तो कुछ महिला कॉन्स्टेबल कथा के दौरान बाउंसर से उलझ गई। दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों ही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।उज्जैन के बड़नगर रोड पर चल रही पंडित मिश्रा की शिवपुराण कथा का सोमवार का अंतिम दिन है। इससे पहले आयोजन स्थल अखाडा बना गया। अधिक भीड़ होने की वजह से व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है। आयोजन स्थल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों और कथा स्थल की सुरक्षा में लगे बाउंसर आपस में उलझने के बाद देखते ही देखते मारपीट शरू कर देते है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और बाउंसर आपस में मारपीट कर रही है भीड़ भरे माहौल में चल आपस में एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट कर रही हैं। इस बीच कुछ पुलिसकर्मी दोनों को अलग करते है। इसके बाद एक बाउंसर को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो फिर विवाद बढ़ गया और अन्य बाउंसर भी पुलिस से भीड़ गए, इनके बीच भी मारपीट होने लगी। पूरा मामला आयोजन स्थल के सामने बने पुलिस सहायता केंद्र के पास का बताया जा रहा है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया की विवाद किस कारण हुआ था। दोनों ही पक्षों ने मामले की शिकायत नहीं की है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जायेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |