Advertisement
देवास । देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगओ ही माैके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है। फाइन पेस्ट सल्फर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही देखी था सकती थी। काले धुंए के गुबार ने पूरे आसमान काे घेर लिया। समय रहते लाेगाें ने तुरंत फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में करीब 30 मिनट का समय लगा। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार, एसपी और औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। कंपनी को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |