Advertisement
मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी की खोज जारी हैं। दोनों सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।बता दें, कि कोतवाली थाना पुलिस को खबर लगी कि शहर के मिल एरिया क्षेत्र में कृष्णा ऑनलाइन सेन्टर पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं। पुलिस ने वहां ग्राहक बनाकर सादा वर्दी में जब पुलिस को भेजा तो बात सच साबित हुई। पुलिस ने तुरंत छापा मारकर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दुकान में रखे उनके लैपटॉप व अन्य गैजेट्स को भी अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व ड्रायविंग लायसेंस जब्त किए हैं। पुलिस ने जब आरोपियों से उनके बारे में पूछा तो उन्होंने कबूल किया कि वे मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे।पुलिस की गिरफ्त में आने वाले संतोष वर्मा व रघुराज कुशवाहा से पुलिस उनकी गैंग के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही उन लोगों की भी पूछताछ की जा रही है जिन लोगों के फर्जी दस्तावेज उन्होंने बनवाए हैं।इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगर पालिका मुरैना, कलेक्ट्रट सहित अन्य विभागों की पदनाम सील जब्त की हैं। आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वे फर्जी सील लगाकर दस्तावेज तैयार करते थे।इससे पहले भी यह दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं। इनको स्टेशन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस का मानना था कि यह काम इन लोगों ने बंद कर दिया होगा लेकिन बदस्तूर जारी रहा।पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है कि इस गैंग के इंटर स्टेट गैंग से तार जुड़े हैं कि नहीं क्योंकि इससे पहले अंबाह में एक व्यक्ति को पकड़ा गया था जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली में संचालित एक गैंग से मिला था तथा उनके लिए फर्जी आधार कार्ड व वोटर कार्ड तैयार करता था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |