Advertisement
धोखा और दबाव देकर महिलाओं के मतांतरण के विषय पर बनी 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर समाज में खासी चर्चा है। इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों के साथ आतंकवाद, धर्मांतरण, लव जिहाद पर आधारित मूवी 'द केरला स्टोरी' देखी गई।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि यह मूवी एक विशेष सामाजिक संदेश और प्रेरणा देती है। सभी ने इस फ़िल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए। समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस फिल्म के विशेष आयोजन करना शुरू किए गए हैं ताकि हमारी बहन, बेटियां लव जिहादियों से सुरक्षित रहे।इस दौरान पूर्व महापौर अनिल भोंसले, किरण रायकवार सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे। फिल्म गुरसिख मॉल में लगी है। इससे पहले हिन्दू महासभा और बजरंग दल की ओर से भी छात्राओं को फिल्म निःशुल्क दिखाई गई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |