Advertisement
सनातन की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोराना से करने वाले डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा 'अगर सनातन धर्म को डेंगू-कोरोना कहते हैं तो वो भी कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे।'कथावाचक मिश्रा इन दिनों छिंदवाड़ा में हैं। वे यहां 5 से 9 सितंबर तक 16 सोमवार के महत्व पर कथा कर रहे हैं। सिमरिया हनुमान में तीसरे दिन की कथा से पहले मीडिया से बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा - 'उनके माता-पिता से पूछा जाए, वे सनातनी नहीं हैं? उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे? अगर सनातन धर्म को डेंग, मलेरिया और कोरोना कहते हैं तो वो भी तो कोरोना और डेंगू की औलाद ही कहलाएंगे।'धर्म और राजनीति के सवाल पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, 'आदीकाल से राजनीति और धर्म एक साथ चले आ रहे हैं। दशरथ जी महाराज हों, जनक जी महाराज हों, विक्रमादित्य महाराज हों, इनके साथ धर्मगुरु बैठते आए हैं। वे अपना मार्गदर्शन देते रहे हैं। राजनीति में धर्म अपना मार्गदर्शन थोड़ा-थोड़ा देता रहा है। पूर्ण तरह से धर्म के अंदर राजनीति नहीं होना चाहिए, न ही राजनीति के अंदर पूरी तरह से धर्म होना चाहिए।'
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |