Advertisement
उज्जैन। गुजरात से अपने परिवार के साथ उज्जैन आया एक युवक रविवार को सुबह रामघाट पर नहाते समय शिप्रा नदी में डूबने लगा। घाट पर बैठे तैराकों ने उसे नदी से निकाल अस्पताल के लिए भेजा, लेकिन रास्ते में यातायात जाम में वाहन फंसने की वजह से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत निवासी एक परिवार रविवार सुबह अवंतिका एक्स्प्रेस से भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आया था। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग रामघाट पहुंचे और स्नान करने लगे। इसी दौरान 14 वर्षीय शुभम पुत्र श्याम मिश्रा निवासी सूरत गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में परिजन उसे ई-रिक्शा से लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान जयसिंह पुरा के पास लगे जाम में ई-रिक्शा फंस गया। काफी देर तक जाम में ई-रिक्शा के फंसा रहा। जैसे-तैसे जाम से निकलकर परिजन शुभम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |