Video

Advertisement


बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज के जंगल में लगी भीषण आग
umaria,  massive fire ,Bandhavgarh Tiger Reserve

उमरिया। जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व कुछ न कुछ कारणों से लगातार सुर्खियों में बना है। कहीं वन्य जीवों की मौत तो कहीं ग्रामीणों पर वन्य जीवों का हमला। सोमवार को खितौली रेंज के बफर जोन अंतर्गत आने वाले जंगल में आग लगने की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया ।

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह से ही आग की सूचना मिलती रही बाद में खुलासा हुआ कि बगदरा बीट में आग लगी थी, जिसकी जानकारी लगते ही खितौली रेंजर हरकत में आये और आग पर काबू पा लिया, वहां पूर्ण रूप से आग पर काबू पाते तब तक सलखनिया बीट के राजस्व क्षेत्र में और जंगल की पहाड़ी पर भीषण आग लग गई। यहां पर भी आग की सूचना मिलते ही खितौली रेंजर दल बल सहित मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।

वहीं खितौली रेंजर स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि सुबह बगदरा बीट में आग लगी थी उस पर काबू पा लिया गया था और उसके बाद सलखनिया बीट के कुछ राजस्व क्षेत्र और हमारे जंगल में आग लग गई। जिसकी सूचना पर तत्काल पूरी टीम और मशीन के साथ वहां पहुंच कर देखा तो हमारी पहाड़ी पर भी आग बढ़ रही थी तो उस पर काबू करने के प्रयास में जुट गए तो काफी मशक्कत के बाद अब स्थिति नियंत्रण में आ गई है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी यहां आग लग चुकी थी। वहीं रेंजर खितौली ने बताया कि अब तक लगी आगों के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Kolar News 10 June 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.