Advertisement
ग्वालियर में बुधवार सुबह 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम ऐतिहासिक दुर्ग स्थित 80 खंभा बावड़ी परिसर में किया गया। मुगल शासन में यह मुगल कालीन जेल हुआ करती थी। सिखों के छटवें गुरु हरगोविंद सिंह को मुगलों ने यहीं कैद किया था। 80 खंभा परिसर में सैकड़ों स्कूल छात्र छात्राएं, सामान्य नागरिक व प्रशासनिक अफसरों ने सामूहिक योग किया।प्रशासन के सामूहिक योग कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि नदारद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित अन्य योग शिविर व कार्यक्रम में भाग लिया है। चुनावी साल होने का असर सामूहिक योगा कार्यक्रम पर भी देखने को मिला है।ऐतिहासिक दुर्ग के 80 खंभा बावड़ी परिसर में बुधवार सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच योगा एक्सपर्ट की निगरानी में शहर नागरिकों, छात्र छात्राओं के अलावा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य अफसरों ने एक साथ योगा किया। योगा एक्सपर्ट के बताए अनुसार एक लय और कतार में युवा योगा करते देखे गए। स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी योगा किया। इस मौके पर कलेक्टर ग्वालियर सिंह ने युवाओं को बताया कि जिस जगह पर हम योगा कर रहे हैं उस जगह का पुरातात्विक महत्व क्या है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |