Advertisement
मध्य प्रदेश में चुनाव आ रहे हैं.एक अक्टूबर 2023 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो रही है, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़ने के बाद वे विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकेंगे। ऐसे युवाओं को जागरूक करने के लिए भोपाल में बुधवार सुबह 'मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी' निकाली गई। जिसमें अफसरों से लेकर आमजन, स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए।31 अगस्त तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें सभी मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, या फिर ऐसे मतदाता जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। वे अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वा मताधिकार प्राप्त करें, इसकी अपील की जा रही है। इसे लेकर भोपाल में जनजागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। बुधवार सुबह रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर आशीष सिंह, जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह भी मौजूद थे।जागरूकता रैली कलेक्टोरेट से कमला पार्क के बीच निकाली गई। इसमें स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने और उन्हें मताधिकार प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। 2 से 31 अगस्त तक द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान चलाया जा रहा है। जिन मतदाताओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। साथ ही जो मतदाता एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपने मतदान केंद्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |