Advertisement
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार को तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। यहां भैंसों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में कैबिन में बैठे चार युवकों की दबकर मौत हो गई। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना में चार भैंसों की भी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार हादसा शनिवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। धौलपुर निवासी चार युवक शिवपुरी से भैंस खरीदकर वापस धौलपुर जा रहे थे। इस दौरान केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर उनका लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसा इतना भीषण थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पिचककर केबिन के ऊपर चढ़ गया। जिससे केबिन में बैठे चारों युवक दब गए। हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस ने वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान नासिर कुरैशी (20), सन्नू कुरैशी (32), समीर कुरैशी (22) और फरमान कुरैशी (25) के रूप में हुई है। नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन के लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |