Advertisement
एमपी अजब है और गजब भी है.... .ऐसा ही गजब कारनामा छतरपुर के बिजली विभाग ने किया है.....बिजली कंपनी ने साइकिल का पंचर बनाने वाले दुकानदार को 1 लाख 22 हजार से अधिक का बिजली बिल थमा दिया है..... जिससे उसका परिवार सदमे में हैं.....
छतरपुर के इमलाहा गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले संतोष साहू के घर बिजली विभाग ने एक लाख बाईस हजार का बिल भेज दिया.....बिल देख कर उसके होश उड गये और वह सदमे में आ गया...... संतोष साहू की दुकान पर दो बल्ब और एक पंखा लगा है .....लेकिन लाखों का बिल देखकर उसका पूरा परिवार सदमे है ..... संतोष ने बताया कि मेरा पिछला बिल दाे हजार रुपए करीब आया था ....जो मैंने यहां वहां से कर्ज लेकर के जमा कर दिया था..... लेकिन जून माह का बिल 1 लाख 22 हजार से ज्यादा आ गया.... अब बिजली विभाग का कहना है कि आपके माध्यम से हमें जानकारी लगी है.... उपभोक्ता का बिल यदि गलत आया है तो उसे चैक कर सुधारा जायेगा....
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |