Advertisement
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने शनिवार को सतना जिले की नगर परिषद न्यू रामनगर में 12 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। राज्य मंत्री पटेल स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न वार्डों की विकास यात्रा में शामिल हुए। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी से प्रारंभ हुई विकास यात्रा विकास के मामले में बहु-आयामी और बहु-उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। विकास यात्रा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। राज्य मंत्री पटेल ने विभिन्न वार्डों में सीसी रोड और डामरीकृत सड़क निर्माण का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल और नगरीय निकायों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |