Advertisement
प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते कई लोगों के पानी में फसे रहने की खबरे सामने आरही है। सीहोर में मजदूर बाढ़ में फंस गए जो सीप नदी के स्टॉप डैम पर काम कर रहे थे। नसरुल्लागंज के साला रोड गांव में स्टॉप डैम चल रहा है । बताया जा रहा है कि 15 मजदूर काम कर रहे थे। और भारी बारिश की वजह से नदी में अचानक पानी आ गया। 6 लोग अभी भी नदी के बीच में फंसे हुए हैं। मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए टीम मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण नसरुल्लागंज - इंदौर हाईवे बंद है। आज भी भोपाल में रुक रुक कर बारिश जारी है। सोमवार को लगातार भारी बारिश के चलते भोपाल नर्मदापुरम में 4 और 6 साल के दो बच्चे पानी में बह गए। जिनके शव बुधवार को मिले है । इंदौर सहित मध्यप्रदेश के 37 शहरों में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी भारी बारिश के चलते अगले 24 घंटे में बाढ़ का अनुमान जताया है।जिनका रहवास नदी के किनारों पर है उन्हें सतर्क रहने को कहा गया है। ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड में अभी बारिश का आगमन पूरी तरह से नहीं हुआ है। अब तक मध्यप्रदेश में 10 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गयी है।1 जून से 12 जुलाई तक प्रदेश में करीब सवा 9 इंच ही बारिश होती है। प्रदेश में अभी की स्थिति में 8 प्रतिशत ज्यादा यानी एक इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में लगातार गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। कई जगह बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण 37 दिनों में ही 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा आकाशीय बिजली से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |