Advertisement
भोपाल। डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से कटरा (वैष्णो देवी) जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की शनिवार को शाम करीब चार बजे शाजापुर जिले के बेरछा स्टेशन के पास कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद रेलवे का तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोगियों को जोड़कर गंतव्य की ओर रवाना किया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन को क्रॉस करने के बाद बेरछा और पीरउमरोद रेलवे स्टेशन के बीच अचानक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। जिसके बाद जैसे तैसे ट्रेन को रोका गया। इस दौरान यात्रियों भयभीत हो गए। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही बेरछा और मक्सी से रेलवे का दल मौकास्थल पर पहुंचा और जो बोगियां अलग हुई थीं, उन्हें जोड़ा। भोपाल और रतलाम से भी रेलवे का दल भी मौका पर पहुंचा और ट्रेन की जांच करने के बाद उसे रवाना किया। घटना का वीडियो ट्रेन में सवार एक युवक द्वारा बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |