Advertisement
एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स (AIR) द्वारा रियल एस्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन में शनिवार को किया गया। यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा और पहला आयोजन था। इसमें देशभर से आए रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स ने शिरकत की।रियल्टर्स को सही मार्गदर्शन प्रदान करने, रियल एस्टेट कंसल्टेंसी व्यवसाय को बदलते चलन के साथ नए आयाम देने और ग्राहकों, बिल्डर्स व सहयोगियों के बीच पारदर्शिता के लिहाज से हुए इस कॉन्क्लेव को प्रदेश ही नहीं देशभर में खूब सराहना मिली। देश के कोने-कोने से आए रियल्टर्स, डेवलपर्स, इंटीरियर्स के साथ तीन प्रमुख मोटिवेशनल स्पीकर्स भी इस कॉन्क्लेव में उपस्थित हुए थे।कहानी से रियल्टर्स को दिया मार्गदर्शन: मोटिवेशनल स्पीकर अहमदाबाद के स्वामी नारायण मंदिर के ज्ञान वत्सल महाराज ने व्यक्ति का एटीट्यूड जीवन मे कैसा होना चाहिए, परिस्थिति के अनुसार अपने आप को कैसा ढालना चाहिए, जैसे अनेक प्रसंगों के माध्यम से रियल्टर्स को मार्गदर्शन दिया।चेन्नई के ऑटो रिक्शा चालक अन्ना दुरई ने अपनी स्वयं की कहानी सुनाई. रियल्टर्स को इंस्पायर करते हुए बताया कि वह कैसे अपने प्रोफेशन में जुनून के साथ सक्सेस हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा भी देशभर से पहुंचे रियल्टर्स से रुबरू हुए।और पहले रियल एस्टेट कॉन्क्लेव को इंदौर में आयोजित करने का सबसे बड़ा कारण यह था कि, इस शहर में रियल एस्टेट में लोगों की रुचि ज्यादा है। लेकिन जानकारी का अभाव इसमें विराम लगा देता है। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से यह अंतर खत्म होता नजर आया। इसमें देशभर से 1500 से अधिक रियलिटी एक्सपर्ट्स शामिल हुए। इवेंट में रियल एस्टेट से संबंधित 3 पैनल डिस्कशन्स किए गए। इसमें रेसिडेंशियल, कमर्शियल, सेंट्रल इंडिया और डिजिटल इंडिया से संबंधित विभिन्न स्पीकर्स शामिल हुए, जिन्होंने संबंधित विषयों पर अपनी बात रखने के साथ ही अपना नॉलेज भी शेयर किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |