Advertisement
आसाम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चेयरमैन जिश्नू बरुआ ने पोलोग्राउंड स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय पहुँचकर स्मार्ट मीटर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। बरूआ ने मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि इंदौर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। जहाँ पर गैर स्मार्ट मीटर लगे है, वहाँ भी फोटो मीटर रीडिंग (पीएमआर) हो रही है। स्मार्ट मीटर और पीएमआर दोनों ही उपभोक्ता संतुष्टि के लिए बहुत जरूरी है। बरूआ ने कहा कि इंदौर बिजली कंपनी के अधीन होने वाली पीएमआर की स्थिति आसाम राज्य से अच्छी है। उन्होंने कहा कि इंदौर क्षेत्र में ऊर्जा क्षेत्र की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |