Advertisement
एमपी बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है. खरगोन में किसान बेटे ने कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान हासिल किया है। शहर की उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 के छात्र जितेंद्र कुशवाह ने बताया कि उन्होंने 500 में 474 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा के लिए की गई मेहनत परिणाम आने के बाद सार्थक हुई।छात्र जितेंद्र ने बताया कि उनके पिता मुकेश कुशवाह किसान हैं। वे ग्राम लाखी के निवासी हैं। परिवार में वे सबसे बड़े हैं। बेहतर परीक्षा परिणाम के पीछे शिक्षकों के साथ ही परिवार का बेहतर सपोर्ट है। जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। जिसके कारण आज मैंने यह सफलता हासिल की।जितेंद्र ने बताया कि वे भविष्य वे कंपनी सेकेटरी (सीएस) की तैयारी कर रहे हैं। परिणाम को लेकर जैसा सोचा था, उससे कई बेहतर परिणाम आया है। नियमित पढ़ाई के साथ ही परीक्षा में बेहतर परफार्मेंस के लिए प्लान तैयार किया। उसी का परिणाम है कि आज बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बना पाया। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को नियमित और निर्धारित प्लानिंग के साथ पढ़ाई करने से कोई विद्यार्थी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है।आर्ची पिता निलेश पगारे, रेवा गुर्जर बाल निकेतन उमावि सनावद ने वाणिज्य में 500 में से 472 अंक प्राप्त कर 8वां स्थान प्राप्त किया।योगिता राकेश पाटीदार, उमीया बालिका स्कूल, मंडलेश्वर ने गृहविज्ञान संकाय में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |