Advertisement
मध्यप्रदेश में कुछ दिन राहत के बाद शुक्रवार से फिर बारिश का दौर शुरू होगा । यह बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बन रहा है , जो 31 अगस्त तक एक्टिव रहेगा । भोपाल और नर्मदापुरम को फिर भिगोने के आसार नज़र आ रहे हैं । भोपाल और नर्मदापुरम के साथ-साथ इंदौर-उज्जैन अन्य भी जिले भीगेंगे लेकिन थोड़ा कम ।उधर,बेतवा,चंबल,पार्वती,समेत दूसरी नदियों में उफान से सागर,मुरैना,विदिशा,रायसेन साथ प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं । मुरैना-श्योपुर में अब तक लगभग 5500 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चूका है।
19 से 22 अगस्त के बीच प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम बना था, जिसने प्रदेश के हालातों को ख़राब कर दिए । भोपाल में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे । समरधा टोला, पडरिया जाट,जमुनिया साथ-साथ कई गांव टापू बन गए । वहीं,विदिशा,रायसेन,गुना,राजगढ़,सागर,भींड,सीहोर,जबलपुर,नर्मदापुरम,शाजापुर,मंदसौर,देबाश,रतलाम अदि जिलों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए ।मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बारिश होने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं । पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके बाद अन्य हिस्सों में 26 अगस्त को बारिश होने की पूरी संभावना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |