Advertisement
मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया गया। इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने का महत्व बताया। इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी। ग्राम सरकार बनाने के लिए गांवों में जागरूकता कार्यक्रम, वोट का महत्व बताया मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया गया। इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने का महत्व बताया। इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी। ग्रामीणों को मतदान कि लिए जागरूक करने और वोट की अहमियत बताने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। ग्रामीणों को मतदान कि लिए जागरूक करने और वोट की अहमियत बताने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। - मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान होना है। ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने और वोट की अहमियत बताने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। हम आपको बता दे कि ग्राम सरकार बनाने के लिए आज (25 जून ) पहले चरण का मतदान होना है। सारिका ने ग्रामीणों को बताया कि आपके कीमती वोट देने की घड़ी आ गई है। इन चुनावों में किसी पद के लिए मतदाताओं की संख्या कम होने से जीत-हार में एक-एक सही वोट का महत्व होता है। इसलिये चलो रे चलो वोट देने भैया का आव्हान ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। सारिका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बी पी सिंह एवं सचिव राकेश सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं। ग्राम के मोहल्ले में रैली के रूप में चलते हुए गीत के माध्यम से बापू, अम्मा, भौजाई से कहा कि अब सोच समझ कर वोट देने की बारी आई है। सभी को अपना अधिकार जानकर बिना किसी दबाव के सही प्रत्याशी को चुनना चाहिए। डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया गया। इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने का महत्व बताया। इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में बताया कि चार रंग के मतपत्र से मतदान सुबह सात बजे आरंभ होकर दोपहर 3 बजे समाप्त हो जाएगा। इसलिये घर के काम बाद में करने और मतदान पहले करने की सलाह दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |